मैं शिव हूँ । शिव ॐ
 
जो शांत हो के गूँजता,

हाँ मैं ही तो वो शोर हूँ,

आकाश हूँ पाताल भी,

मैं सूक्ष्म हूँ विशाल भी,

मैं शिव हूँ, मैं ही तो हूँ,

हाँ, मैं शिव हूँ । शिव ॐ




पतन हूँ मैं विकास हूँ,

तमस हूँ मै प्रकाश हूँ,

रुद्र हूँ निगल लूँ सब,

हाँ, मैं ही तो विनाश हूँ,

मैं खंड हूँ मैं अखण्ड भी,

प्रचंड हूँ मै, मैं ही शान्ति,

मैं शिव हूँ, मैं ही तो हूँ,

हाँ, मैं शिव हूँ । शिव ॐ




मैं घोर हूँ मैं अघोर हूँ,

वीभत्स हूँ मैं विभोर हूँ,

मैं पूर्ण हूँ मैं शेष हूँ,

समग्र मैं ही विशेष हूँ,

जगत का हूँ आधार मैं,

हाँ मैं ही तो महेश हूँ,

हाँ मैं ही तो महेश हूँ,

मैं शिव हूँ मैं ही तो हूँ,

हाँ, मैं शिव हूँ । शिव ॐ




मैं आदि हूँ मै अंत हूँ,

मैं राख हूँ मै ज्वलंत हूँ,

सृजन हूँ मैं काल हूँ,

हूँ सुंदर मैं विकराल हूँ,

जो मृत्यु मोक्ष बांटता,

हाँ मैं ही तो महाकाल हूँ,

मैं शिव हूँ मैं ही तो हूँ,

हाँ, मैं शिव हूँ । शिव ॐ

 

- योगदन्स