भज मन, भज मन, राम राम राम
भज मन, भज मन, राम राम राम ।
भज मन, भज मन राम सिया राम ।।

जीवन के ये ताने बाने,
         कोई न समझे, कोई न जाने,
          जाने वही इक राम राम राम ।।

          सुख दुःख सब है जिसकी छाया,
         जीना मरना, जिसकी माया,
        जप ले उसी का नाम नाम नाम ।।

       क्या खोया है क्या पाएगा ?
          लाया क्या, जो ले जाएगा ?
         माटी का क्या दाम दाम दाम ?
      भज मन, भज मन, राम राम राम।

         तू न किसी का कोई न तेरा,
        ये जग जोगी वाला फेरा,
          मूरख ले ये जान जान जान।

     जनम जनम के सौ सौ फेरे,
     गुन अवगुन के कष्ट घनेरे,
     दूर करे वही राम राम राम।

     अपनी नैया पार लगा ले,
       हरि चरणों में ध्यान लगा ले,
        कर ले यही बस काम काम काम।

- योगदन्स ।